¡Sorpréndeme!

Gangster Goldie Brar Threatens DGP And Jail Minister|गोल्डी बराड़ की धमकी समेत हरियाणा-पंजाब की खबरें

2022-08-29 2 Dailymotion

#GoldyBrar #Threatens #Dgp #JailMinister
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के DGP और जेल मंत्री हरजोत बैंस को धमकी दी है। गोल्डी ने कहा कि बठिंडा जेल में हमारे भाई सारज संधू, बॉबी मल्होत्रा और जगरोशन हुंदल को तंग किया जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई करे। अगर यह बंद न हुआ तो फिर हमें मूसेवाला मर्डर जैसी बड़ी वारदात करनी पड़ेगी। गोल्डी ने सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी है।